हथियार दिखाकर युवक पर हमला, तीन आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
थाना रामपुरा पुलिस ने गुमीना रोड स्थित एक दुकान पर युवक से हथियार के बल पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को केवल कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गांव पीथड़ावास निवासी रवि कुमार ने शिकायत...
Advertisement
थाना रामपुरा पुलिस ने गुमीना रोड स्थित एक दुकान पर युवक से हथियार के बल पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को केवल कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गांव पीथड़ावास निवासी रवि कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे गुमीना रोड पर स्थित सोनू उर्फ महाराज की दुकान पर अंडे लेने गया था।
दुकान में पहले से ही लवकेश उर्फ टोनी (गांव पीथड़ावास) और मनोज मौजूद थे। रवि के अनुसार लवकेश ने उसे धमकाया और कहा कि उसकी अकड़ निकालनी पड़ेगी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे पिस्टल दिखाकर और लात-घूंसों से हमला किया। मौके पर रवि भागने में सफल रहा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लवकेश उर्फ टोनी, सोनू उर्फ महाराज और मनोज को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
आरोपियों के कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में पता चला कि लवकेश उर्फ टोनी के खिलाफ पहले भी मारपीट का मामला दर्ज है, जबकि मनोज के खिलाफ जिला गुरुग्राम के थाना राजेंद्र पार्क और जीआरपी में चोरी और स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं।
Advertisement
