18 लाख रुपये के 500-1000 के पुराने नोटों के साथ युवक काबू
सोनीपत, 14 मई (हप्र)
राठधना रोड स्थित एक होटल से एक युवक को पुलिस ने बंद हो चुके पुराने 500 व 1 हजार के नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 17 लाख 97 हजार 500 रुपये मिले हैं। वह साथी संग मिलकर बैंक अधिकारी या एनआरआई की मदद से नोटों को बदलवाने की फिराक में था। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद, एसआई आशु राव व बबीता तथा अन्य के साथ राठधना रोड पर गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि राठधना रोड स्थित होटल में एक युवक के पास पुरानी करंसी के नोट है। पुलिस टीम ने तुरंत होटल में छापा मारा। वहां जांच करने पर कमरे के अंदर नयी दिल्ली स्थित नयी बस्ती निवासी सुरेश मिला। कमरे से एक बैग में 500 रुपये के 1895 नोट और 1000 रुपये के 850 नोट बरामद हुए। कुल राशि 17,97,500 रुपये थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वह अपने दोस्त उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव पावला निवासी प्रदीप के साथ मिलकर नोट बदलवाने की फिराक में था। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।