बुजुर्गों के मार्गदर्शन से आगे बढ़ें युवा, मिलेगी सफलता : बिजेंद्र लोहान
दादा देवराज जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, देशभर से श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
दादा देवराज मंदिर में शुक्रवार को धूमधाम से दादा देवराज जयंती मनाई गई। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर हवन यज्ञ, रक्तदान शिविर, भंडारा और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री बिजेंद्र लोहान ने शिरकत की।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। असली प्रतिभा गांवों में छिपी है और यदि युवा बुजुर्गों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ें, तो उन्हें सफलता से कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर दादा देवराज खेलकूद एवं जनहित समिति के राष्ट्रीय प्रधान शमशेर सिंह लोहान ने बताया कि रक्तदान शिविर में 190 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों, समाजसेवियों और समितियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में दक्ष लोहान, अंजलि लोहान, अलीशा, मुकेश, शकुंतला, कल्पना, पीयूष, नवीन कुमार, परमवीर लोहान आदि शामिल रहे। समाजसेवियों में रामबीर लोहान और रामनिवास लोहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
