रोहतक, 4 सितंबर (निस)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि जब से भिवानी में आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ है, तब से हरियाणा में भाजपा और उनके नेता बौखलाए हुए हैं। अनुराग ढांडा सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला कोच ने खुद आकर बताया कि किस तरीके मंत्री संदीप सिंह ने उनके साथ गलत हरकत की। इसके बावजूद सीएम मंत्री संदीप सिंह का बचाव क्यों कर रहे हैं। संदीप सिंह के पास सीएम खट्टर के ऐसे कौन से राज हैं जो उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही। इसकी भी जांच होनी चाहिए और सीएम खट्टर इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नया शिगूफा छेड़ रखा है, वन नेशन-वन इलेक्शन। जबकि देश की जनता को वन नेशन वन एजुकेशन की जरूरत है। वन नेशन वन इलाज की जरूरत है। जिससे सबको बेहतर शिक्षा और सबको बेहतर इलाज मिल सके। अनुराग ढांडा ने कहा कि अगले डेढ़ महीने में 15 अक्तूबर तक हरियाणा के अंदर बूथ स्तर पर 10-10 लोगों की कमेटी तैयार हो जायेगी। हरियाणा में 20 हजार बूथों पर 10-10 लोगों की कमेटी का मतलब पूरे हरियाणा में 2 लाख पदाधिकारी आम आदमी पार्टी के होंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र हुड्डा, करण सिंह धनखड़, मोना सिवाच, दुष्यंत रंगा, पंकज शर्मा, मनोज वसिष्ठ, अरुण कटारिया, प्रवीण घुसखानी, भूषण वाधवा, मनीष धनाना, सतपाल बजाज, पंकज खुराना, नितिन वर्मा और डॉ. मुकेश मौजूद रहे।