ऑप्रेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले क्या सर्वदलीय बैठक में नहीं थे शामिल : महिपाल ढांडा
रोहतक, 23 मई (निस)
प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर पार्टी पर जमकर प्रहार किए हैं। उनका कहना है कि जब कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में मौजूद थी, तो उस समय अपने मन के सवालों को लेकर चर्चा क्यों नहीं की गई। भारत सरकार ने तो सर्वदलीय बैठक में सेना को सभी काम करने के लिए खुली छूट दे दी थी और उसी के आधार पर सेना ने ऑपरेशन सिंदूर किया। अब इस पर अनर्गल बातें करने वाले मंदबुद्धि लोग हैं, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर होने के बाद पूरा देश तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आया है, जिसकी वजह से इन्हें अपनी बची खुची राजनीति खत्म होने का डर सताने लगा है।
शुक्रवार को शिक्षा मंत्री प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचे और पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अपने लाभ को छोड़कर देशहित के बारे में सोचना चाहिए। जहां तक जासूसी करने के मामले में कुछ युवाओं की गिरफ्तारी हुई है उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में जयचंदों की कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार के सरकारी स्कूलों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार है और यही नहीं हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली पाठ्य सामग्री भी स्कूलों में पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि जो सरकारी स्कूल बंद होने या स्कूलों में प्रिंसिपल न होने के आरोप लग रहे हैं वे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि हम तो एक कदम और आगे बढ़ने जा रहे हैं अब 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में उद्यमिता का सब्जेक्ट भी शामिल किया जाएगा।