लाल डोरे की प्रॉपर्टी के मालिकाना हक मिलने में आ रही दिक्कतों को करेंगे दूर : राजीव जैन
मेयर राजीव जैन ने कहा कि लाल डोरे की प्रॉपर्टी के मालिकाना हक मिलने में आ रही समस्याओं को दूर किया जाएगा और निगम क्षेत्र में 14 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी मालिकों को स्वामित्व प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। सोमवार को मेयर के कार्यालय में पार्षद हरी सैनी, लाला मुनीराम के नेतृत्व में अहमदपुर, कबीरपुर, जटवाड़ा समेत अनेक कॉलोनी से पहुंचे नागरिकों को फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों को क्षेत्रीय कराधान अधिकारी राजेंद्र चुघ व अन्य कर्मचारियों को बुलाकर निवारण करवाया। उन्होंने चंडीगढ़ बैठे अधिकारियों से बात करके स्पष्ट किया कि पानी या बिजली में से एक 10 साल पुराना बिल चाहिए, यदि किसी ने लाल डोरे की प्रॉपर्टी खरीद रखी है तो उसके पास राजस्व अधिकारी से सत्यापित किया हुआ एग्रीमेंट होना चाहिए।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि लाल डोरे की प्रॉपर्टी में आज कोई रह रहा है और उसके नाम 5 साल पुराना मीटर है तो पुराने मालिक के नाम मीटर 10 वर्ष पुराना होने से भी फार्म स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि लाल डोरे की प्रॉपर्टी यदि खाली प्लॉट है तो आवेदक निगम के नाम आवेदन दे तो रिकॉर्ड की जांच करके उसकी भी समस्या का समाधान होगा। कबीरपुर में काफी मकान लाल डोरे में गऊचरान की जमीन में बने हुए हैं उनका भी रिकॉर्ड चेक करवाने का आश्वासन दिया।
अहमदपुर गांव निवासियों ने बताया कि सुल्तानपुर गांव बेचिराग होने के कारण सारे मकान अवैध में दर्शाए गए हैं, जबकि हमारी रजिस्ट्रियां लाल डोरे में हो रखी हैं। राजीव जैन ने पूरे तथ्यों के साथ आवेदन देने के लिए कहा ताकि रिकॉर्ड में दुरुस्ती करवाकर उन्हें भी मालिकाना हक दिया जा सके।