अफसरों की लापरवाही से व्यर्थ बह रहा पानी
भिवानी (हप्र): एक और जहां शहरवासी भयंकर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, वहीं इसके ठीक विपरीत जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पानी की बर्बादी पर तुले हुए हैं। 23 मई को ज्यों ही नहर में पानी आया तो विभाग द्वारा नए टैंक भरने की बजाए मिट्टी में गाद से भरे टैंकों में पानी छोड़ दिया गया और हजारों लीटर पानी खुले में बहने लगा। जिसके बंद करने के लिए विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तथा देखते ही देखते पानी व्यर्थ बहने लगा। लोगों की शिकायत पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक व भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश ने जाकर मौके का मुआयना किया तो पाया कि वास्तव में नहर आने के बाद विभाग के ग्राउंड में अनावश्यक रूप से नहर का पानी व्यर्थ बह रहा है और नए वाटर टैकों में छोड़ने की बजाए एक गाद भरे पुराने टैंक में चल रहा है, जिसको टैंक की गाद साथ-साथ सोख रही है। उक्त टैंक में चार से छह फीट गाद जमी हुई है, जिसे विभाग ने उसे कभी नहीं निकाला। कामरेड ओमप्रकाश ने बताया कि अधिकारियों द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण पानी का रखरखाव ठीक से नहीं करने का खामियाजा भी जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस तरह से अगले दो-तीन दिनों में भी पानी की आपूर्ति शहर में बहाल नहीं हो पाएगी।