अगली कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
कनीना, 29 मई (निस)
चेलावास निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति कृष्ण कुमार द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस एफएसएल की विसरा रिपोर्ट तथा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोेर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष से रमेश महलावत, महेश व विकास ने आरोप लगाया कि फाइनेंसरों के दबाव में आकर कृष्ण कुमार ने 27 मई को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। मृतक की पत्नी माया देवी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति कृष्ण कुमार से गुढा निवासी नीतू, पवनवीर, मेघनवास की ढाणी निवासी योगेश ने 15 लाख रूपये ऐंठ लिए। इसके अलावा महेंद्रगढ के एयू कम्पनी के फाइनेंसर आशीष ने बैंक लोन चुकता करने के नाम पर दो लाख 10 हजार रूपये की तीन किस्तें वूसली।
आरोप है कि नीतू-पवनवीर व अन्य की ओर से उसका ट्रैक्टर उठवाने की धमकी दी जा रही थी। आरोप है कि लोन क्लीयर करने के लिए 10 लाख रूपये मुहैया करवाने अन्यथा ट्रैक्टर उठाने का पूरा दबाव बनाया गया था। जिसके चलते उसके पति परेशान थे और जिसके चलते 27 मई को जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। माया देवी की शिकायत तथा सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। वहीं पीड़ित परिजन एवं ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं।
थाना इंचार्ज बोले
कनीना सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने कहा कि मृतक कृष्ण कुमार की एफएसएल एवं पीएमआर रिपोर्ट नहीं मिली है। जिसकी शीघ्र ही उपलब्ध होने की संभावना है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। माया देवी की शिकायत पर 4 लोगों के विरूद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया जा चुका है।