मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पतालसु पीक पर पहुंचे गुजवि के स्वयंसेवक

हिसार (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के एडवेंचर कैंप के स्वयंसेवक ने सोलांग वैली में स्थित पतालसु पीक पर 11500 फीट तक चढ़ाई की। सर्दी के भयंकर मौसम में इस पीक...
हिसार स्थित गुजवि के एनएसएस स्वयंसेवक पतालसु पीक पर विजय चिन्ह बनाते हुए। -हप्र
Advertisement

हिसार (हप्र)

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के एडवेंचर कैंप के स्वयंसेवक ने सोलांग वैली में स्थित पतालसु पीक पर 11500 फीट तक चढ़ाई की। सर्दी के भयंकर मौसम में इस पीक की ऊंचाई तक पहुंचना एक बेहद साहसिक कार्य है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस सफल अभियान के लिया एनएसएस इकाई की बधाई दी है तथा कहा है कि इससे विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है। एनएसएस की संयोजक डॉ. अंजू गुप्ता ने बताया कि कैंप के प्रतिभागियों ने बर्फ से ढकी इस पीक पर खुद रास्ता बनाते हुए चढ़ाई की। एडवेंचर वैली के मार्गदर्शन में 40 स्वयंसेवकों ने यह चढ़ाई की। अभियान का नेतृत्व योगराज ठाकुर तथा उनके सहयोगी चंद्र किरण एवं करण ने किया। इस ट्रैकिंग में एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. विकास जांगड़ा तथा लिपिक दलबीर ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments