मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिचौपा कलां माइनिंग में ग्रामीणों ने रात को दिया पहरा

चरखी दादरी, 17 जनवरी (हप्र) पिचौपा कलां माइनिंग जोन के पहाड़ में मिट्‌टी खिसकने की घटना के बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की ओर से रात के समय पहरा दिया। वहीं मामले को लेकर बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास सहित प्रशासनिक...
चरखी दादरी के माइनिंग क्षेत्र में रात को पहरा देते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 17 जनवरी (हप्र)

पिचौपा कलां माइनिंग जोन के पहाड़ में मिट्‌टी खिसकने की घटना के बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की ओर से रात के समय पहरा दिया। वहीं मामले को लेकर बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास सहित प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर मामले बारे ग्रामीणों द्वारा अवगत कराने का निर्णय लिया है।

Advertisement

बता दें कि बुधवार शाम को पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ की मिट्‌टी खिसकने का मामला सामने आया था, जिसका ग्रामीणों द्वारा लाइव विडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को शक है कि मामला बड़ा है। ऐसे में ग्राम पंचायत ने करीब दस लोगों के साथ माइनिंग क्षेत्र में रात को पहरा लगाया है। वहीं विधायक उमेद पातुवास ने बताया कि माइनिंग जोन में कोई हादसा नहीं हुआ, मिट्‌टी खिसकने की सूचना मिली है। वे स्वयं अधिकारियों के साथ शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण करेंगे।

Advertisement
Show comments