पानी की किल्लत को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लगाया जाम
हांसी, 23 मई (निस)
हांसी के नजदीकी गांव सिसाय कालीरामण गांव में पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने जींद-हांसी रोड को गगन खेड़ी गांव के पास जाम कर दिया। इससे पहले ग्रामीणों ने गांव के जलघर को ताला जड़
दिया था।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गांव के वाटर वर्कर्स में 6 इंच के करीब पानी बचा है, लेकिन विभाग के कर्मचारी जानबूझकर ट्यूबवेल का खारा पानी सप्लाई में दे रहे हैं, जिससे गांव के लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक विभाग का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं आता और पानी की समस्या का ठोस समाधान नहीं देता, तब तक रोड को नहीं खोला जाएगा।
सूचना मिलते ही शेखपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई कुलबीर टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को अधिकारियों को बुलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अस्थायी रूप से जाम खोला है।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता हिसार ग्रीवेंस की मीटिंग में जाने के कारण नहीं आ सकते। बाकी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी कुछ ही देर में मौके पर पहुंचने वाले हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि तुरंत साफ और पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके। यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण दोबारा आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए जाम से हांसी जींद रोड पर ट्रैफिक की लंबी लाइन लग गई।