कनीना में ग्रामीणों ने मनाया फाग उत्सव
कनीना (निस) कनीना क्षेत्र में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने भी उत्साह पूर्वक रंग के त्योहार में हिस्सा लिया। गांव गुढ़ा में बच्चों तथा युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। युवाओं ने पिचकारी...
Advertisement
कनीना (निस)
कनीना क्षेत्र में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने भी उत्साह पूर्वक रंग के त्योहार में हिस्सा लिया। गांव गुढ़ा में बच्चों तथा युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। युवाओं ने पिचकारी के साथ एक-दूसरे पर रंग फेंका। होली के हुडदंग को रोकने के लिए कनीना सदर एवं सिटी थाना पुलिस कर्मचारी लगातार नजर बनाए हुए थे। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस की सतर्कता से क्षेत्र में होली का त्योहार शांतिपूर्वक मना। किसी गांव में काई अप्रिय घटना नीं हुई।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

