विद्यार्थी परिषद ने पं. नेकीराम कालेज गेट पर जड़ा ताला : The Dainik Tribune

विद्यार्थी परिषद ने पं. नेकीराम कालेज गेट पर जड़ा ताला

विद्यार्थी परिषद ने पं. नेकीराम कालेज गेट पर जड़ा ताला

रोहतक, 17 मार्च (हप्र)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्थानीय पं. नेकीराम कालेज की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने के विरोध में महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। बाद में प्राचार्य ने छात्रों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया। अभाविप के प्रदेश सह मंत्री रमन ने कहा कि महाविद्यालय की जिस बिल्डिंग को तोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है उस बिल्डिंग का केवल थोड़ा सा हिस्सा ही क्षतिग्रस्त है तथा उसको भी बहुत कम खर्च मे मरम्मत करवाया जा सकता है। इस भवन में महाविद्यालय की कक्षाएं, प्रयोगशालायें व पुस्तकालय चल रही हैं, यदि बिल्डिंग को तोड़ा जाता है तो शिक्षा अगले कई वर्षों तक बुरी तरह प्रभावित रहेगी।

विभाग संयोजक हरिओम ने कहा कि वे महाविद्यालय के पुराने भवन के निर्माण के विरोध में नहीं हैं। महाविद्यालय के पास लगभग 4 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है यदि नई बिल्डिंग बनानी है तो इस खाली जगह पर बनाई जाए। महाविद्यालय का पुराना भवन एक ऐतिहासिक धरोहर है। इसकी मरम्मत की जानी चाहिए तथा इसको संजोकर रखना चाहिए बजाय इसके कि इसे नष्ट कर दिया जाए।

महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी छात्र- छात्राओं को पुरानी बिल्डिंग दिखाकर मांगों के अनुरूप आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला एसएफडी संयोजक अर्जुन सिंह, एमडीयू इकाई मंत्री सुधीर घणघस, महाविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष सन्नी, नवदीप, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र