कुंडली-सिंघु बॉर्डर खुलने पर सरपट दौड़े वाहन, विधायक मदान ने जताई खुशी
सोनीपत, 24 मार्च (हप्र) विधायक निखिल मदान ने सोमवार को कुंडली बॉर्डर पर पहुंचकर वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बॉर्डर के पूरी तरह से खोले जाने के बाद सरपट दौड़ रहे वाहनों को देखकर विधायक मदान ने खुशी का...
सोनीपत, 24 मार्च (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने सोमवार को कुंडली बॉर्डर पर पहुंचकर वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बॉर्डर के पूरी तरह से खोले जाने के बाद सरपट दौड़ रहे वाहनों को देखकर विधायक मदान ने खुशी का इजहार किया। उन्होंने बॉर्डर पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटे संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों से भी बातचीत कर उनका आभार जताया।
बता दें कि सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने एक सप्ताह पहले विधानसभा में शून्य काल के दौरान कुंडली-सिंघु बॉर्डर से एक साल से अधिक समय से पानीपत-दिल्ली और दिल्ली पानीपत की मात्र एक-एक लेन से ट्रैफिक निकाले जाने पर आए दिन लगने वाले भीषण जाम का मुद्दा उठाया था।
इसके बाद 20 मार्च से कुंडली-सिंघु बॉर्डर की सभी लेन खोलने का काम शुरू हो गया। 23 मार्च की रात को सभी लेन यातायात के लिए खोल दी गई। विधायक मदान ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली के संबंधित अधिकारियों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने उनके द्वारा विधानसभा में शून्य काल के दौरान उठाए गए इस मुद्दे के तुरंत बाद बॉर्डर खोलने के कार्य को तेजी से पूरा करते हुए आमजन की तकलीफ का समाधान किया।

