संस्कृत महाविद्यालय से दीवार कूदकर गुरुकुल के दो किशोर भागे
दादरी के चंपापुरी स्थित आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय में गुरुकुल के दो किशोर दीवार कूदकर भाग गए। स्कूल स्टाफ ने सिटी पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक रिंकू कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल की रात को झज्जर के गोच्छी निवासी 17 वर्षीय सिद्धार्थ जो 11वी कक्षा का छात्र है और चरखीदादरी जिले के गांव समसपुर निवासी 15 वर्षीय छात्र नमन जो दसवीं कक्षा का छात्र है। दोनों रात के समय दीवार कूदकर कहीं चले गए।
उन्होंने बताया कि रात को कैमरे चेक किए तो दोनों लड़के बैग लिए बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति बहकावे में में आकर दोनों बच्चें बाहर चले गए हैं। पुलिस ने उसकी शिकायत पर बीएनएस की धारा 140(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।