प्रतिबंधित एमटीपी किट ऑनलाइन सप्लाई करने के दो आरोपी बिहार से काबू
मामला यह है कि 27 फरवरी को जींद के डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. पालेराम कटारिया ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 18 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि यूनिक मार्केट के नाम ई-कामर्स प्लेटफार्म पर एमटीपी किट की ऑनलाइन बिक्री की जा रही हैं। जब उनकी टीम ने यूनिक मार्केट वेबसाइट को चेक किया तो उस पर एमटीपी किट के ऑर्डर लिए जा रहे थे।
सिविल सर्जन की तरफ से इसके लिए टीम का गठन किया गया था। विभाग की तरफ से जींद के सेक्टर 8 स्थित पॉली क्लीनिक के पते से वेबसाइट पर एमटीपी किट का आर्डर किया गया। ई-कामर्स प्लेटफार्म ने जींद के पॉली क्लीनिक के दिए गए पते पर कोरियर के माध्यम से ऑर्डर डिलीवर कर दिया। जब टीम ने कोरियर को खोलकर देखा तो उसमें गर्भपात में प्रयोग होने वाली टेबलेट थी।
विभाग की टीम द्वारा ऑर्डर को ट्रैक करते हुए पाया कि यह बिहार के भागलपुर से आर्डर की सप्लाई से शुरू हुआ है, जो लखनऊ होते हुए जींद तक भेजी गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल लाइन थाना पुलिस में यूनिक मार्केट वेबसाइट के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था।