नशीले पदार्थ समेत रोहतक में ट्रक चालक गिरफ्तार, केस दर्ज
रोहतक, 20 फरवरी (निस) पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक से...
Advertisement
रोहतक, 20 फरवरी (निस)
पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक से एक ट्रक चालक भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर पंजाब जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रोहतक हिसार रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक ट्रक को काबू किया। पूछताछ पर चालक की पहचान बरयाम नगर अबोहर फाजिल्का पंजाब निवासी विपिन बतरा उर्फ काजू के रूप में हुई। तलाशी लेने पर पुलिस को ट्रक से 69 किलो 820 ग्राम डोडा पोस्त व पांच किलोई 950 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपी चालक व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Advertisement
Advertisement