शहीद बाबा दीप सिंह नर्सिंग संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए शहीद बाबा दीप सिंह नर्सिंग संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह सिवाच, चेयरपर्सन शरणजीत कौर, ट्रस्टी सरदार हरमीत सिंह, निदेशिका डॉ. अनुराधा सिवाच, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि आज मानव अपने स्वार्थ में इतना डूब चुका है कि प्रकृति की अनदेखी कर रहा है। पेड़ पृथ्वी के फेफड़े हैं। इन्हें काटना अपने जीवन को खतरे में डालना है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को न केवल एक पौधा लगाना चाहिए, बल्कि उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। शरणजीत कौर ने कहा कि हरियाली जीवन का आधार है। अगर पेड़ होंगे, तो पानी होगा, वर्षा होगी, शुद्ध वायु होगी। हमारे बच्चों का भविष्य तभी सुरक्षित रहेगा जब हम आज प्रकृति से मित्रता करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक छात्र, एक पौधा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी को सामूहिक रूप से यह शपथ दिलाई गई कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।