आज पूनिया खाप के मंच से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बुलंद होगी मजबूत आवाज
महासम्मेलन में सीएम नायब सैनी और बीजेपी महामंत्री सुरेंद्र पूनिया होंगे सम्मानित
हिसार जिले के खरक पूनिया गांव में शनिवार को पूनिया खाप के महासम्मेलन में जींद से 5 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। यह महासम्मेलन दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, नशा जैसी सामाजिक बुराइयों पर बहुत बड़ी चोट करेगा। यह दावा शुक्रवार को पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुख्य आयोजक जितेंद्र छात्तर ने जींद में किया।
उन्होंने कहा कि शनिवार के पूनिया खाप के महासम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में सीएम नायब सैनी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। पूनिया खाप का यह महासम्मेलन पूरी तरह से गैर- राजनीतिक होगा। जितेंद्र छात्तर ने कहा कि पूनिया खाप सांप्रदायिक और जातीय सौहार्द बनाए रखने के हक में है। महासम्मेलन के मंच से प्रदेश में सामाजिक भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।
