रोहतक, 25 अगस्त (निस)
गांव सुनारियां कलां निवासी निकेतन का मर्डर तीन साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को गांव सुनारियां कलां में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अमृत कालोनी निवासी योगेश व सुनारियां कलां निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ कि निकेतन ने 2020 में अपने ही गांव के रोहित की पैसों के लेनदेन के चलते हत्या कर दी थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कुछ दिन पहले ही निकेतन जमानत पर आया था और आरोपियों ने रोहित की हत्या का बदला लेने के लिए निकेतन का मर्डर किया था।