Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पत्नी व ससुराल वालों से तंग आकर दामाद ने खाया जहर

परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़, 3 फरवरी (निस)

रोहद निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालियों से तंग आकर सोमवार की घनी सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रोहतक के पीजीआईएमएस में रेफर कर दिया।

Advertisement

थाना आसौदा पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर उसकी पत्नी, सास और साले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में सुमन देवी ने बताया कि उनके पास 2 बेटे हैं। बड़ा लड़का साहिल शादीशुदा है। जबकि छोटा कुंवारा है। वह इंग्लैंड में सर्विस करता है।

साहिल गुभाना माजरी गांव में शादीशुदा है। महिला का आरोप है कि उनकी पुत्रवधू हर समय उनके बेटे के साथ लड़ाई झगड़ा करती रहती है। 26 जनवरी को वह झगड़ा करने के बाद अपने मायके जाने की बात कहकर घर से चली गई।

सुमन देवी का आरोप है कि उनके बेटे की पत्नी, सास व साला अक्सर उनके बेटे के साथ गाली गलौज करते रहते थे। इस वजह से उनका बेटा साहिल मानसिक रूप से परेशान रहता था। 1 फरवरी को साहिल अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था। जहां पर उसकी पत्नी, सास व साले ने उसके साथ मारपीट की। घर पहुंचने पर उससे पूछताछ की तो साहिल ने कोई खास जानकारी नहीं दी। इसके बाद साहिल ने ससुरालियों की प्रताड़ऩा से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया।

Advertisement
×