किसान आंदोलन और संभल हत्याकांड पर होगा मंथन
जींद, 21 दिसंबर (हप्र)
जींद के कैथल रोड पर रविवार को अहीरका गांव के सरपंच मनदीप पूनिया के निवास पर पूनिया खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें किसान आंदोलन से लेकर संभल में 180 हिंदू परिवारों की नृशंस हत्या के दोषियों को सजा दिलवाने समेत अनेक अहम मुद्दों पर मंथन होगा। साथ ही पूनिया खाप की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया जाएगा।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट जितेंद्र छात्तर ने बताया कि रविवार को होने वाली पूनिया खाप की बैठक में किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार के रवैये पर मंथन होगा और कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
इसके अलावा हिसार जिले के बुडाना गांव में हुए रोंगटे खड़े कर देने वाले हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के संभल में 1978 में 180 हिंदू परिवारों की नृशंस हत्या के दोषियों को सजा दिलवाने और पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने का प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।
बैठक में खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह पूनिया और दूसरे पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
