ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भिवानी ते वार्ड नं-19 की कॉलोनियों में पेयजल की भारी किल्लत

भिवानी, 8 मई (हप्र) बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पेजयल की समस्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय वार्ड नंबर-19 की विभिन्न कॉलोनियों में इन दिनों पेयजल की...
भिवानी में पेयजल किल्लत से परेशान क्षेत्रवासी नारेबाजी करते हुए ।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 मई (हप्र)

बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पेजयल की समस्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

स्थानीय वार्ड नंबर-19 की विभिन्न कॉलोनियों में इन दिनों पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है, जिसका मुख्य कारण इन क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने पानी के बूस्टर की स्टोरेज क्षमता का कम होना है। ऐसे में बूस्टर स्टोरेज की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग को लेकर वीरवार को क्षेत्रवासियों ने पार्षद शिवकुमार गोठवाल के नेतृत्व में वार्ड नंबर-19 में स्थित दुर्गा बूस्टर के समक्ष नारेबाजी करते हुए कही।

पार्षद शिवकुमार गोठवाल ने बताया कि वार्ड नंबर-19 में दुर्गा बूस्टर के नाम से बूस्टर स्थित है, जिसकी स्टोरेज क्षमता बहुत कम है। लेकिन इस बूस्टर से सेवा नगर, एमसी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, ब्रिजवासी कॉलोनी, संजीव कॉलोनी, शिव कॉलोनी तक इसका पानी जाता है, जिसके कारण सभी लासेगों को समुचित मात्रा में नहीं मिल पाता। यही नहीं बूस्टर में मोटर भी सिंगल है, जिसके कारण पानी पूरे प्रेशर से भी सप्लाई नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि ये बूस्टर वार्ड नंबर-19, 19 व 20 के लोगों को पानी मुहैया करवाता है। लेकिन यहां पर स्थित सिंगल मोटर पर दबाव अधिक होने के कारण वह तीन या चार दिनों में खराब हो जाती है, जिसे ठीक करवाने में चार से पांच दिन लगते है तथा इस दौरान लोगों को पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से यहां पर नई मोटर लगवाए जाने की मांग की, जिस मांग के प्रति अधिकारियों का सकारात्मक रूख नहीं दिखा तथा बजट न होने की बात गोलमोल कर गए। उसके बाद सांसद धर्मबीर भी मिले थे तथा बूस्टर स्टोरेज की क्षमता बढ़ाए जाने व अन्य मोटर लगवाए जाने की मांग थी, लेकिन उन्हे सिर्फ आश्वासन ही मिला था।

Advertisement