मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्टेडियमाें में खिलाड़ियों के लिए नहीं कोई सुविधा, सरकार के दावे खोखले : कन्हेली

इनेलो प्रदेश सचिव ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण, खिलाडियों ने बताईं समस्याएं इनेलो के प्रदेश सचिव मंजीत कन्हेली ने सोमवार को राजीव गांधी खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया और आरोप लगाया कि स्टेडियमों में खिलाड़ियों के...
Advertisement

इनेलो प्रदेश सचिव ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण, खिलाडियों ने बताईं समस्याएं

इनेलो के प्रदेश सचिव मंजीत कन्हेली ने सोमवार को राजीव गांधी खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया और आरोप लगाया कि स्टेडियमों में खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के बड़े-बड़े दावे और खेल नीति के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। स्टेडियम की खस्ताहालत के कारण खिलाड़ी अपनी जान जोखिम में डालकर अभ्यास कर रहे हैं, जबकि खेल विभाग और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान खिलाड़ियों ने मंजीत कन्हेली को बताया कि स्टेडियम में चारों तरफ जंगली घास उगी हुई, ट्रक टूटे हुए हैं, पीने के लिए स्वच्छ जल और शौचालय उपलब्ध नहीं हैं। स्टेडियम की कुर्सियां टूट चुकी हैं और पोल भी जर्जर अवस्था में हैं। कन्हेली ने आश्वासन दिया कि वह पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हैं और सरकार से इसका जवाब जरूर मांगा जाएगा।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय बनाए गए स्टेडियमों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार हुआ था, लेकिन वर्तमान सरकार न तो जांच कर रही है और न ही स्टेडियमों की मरम्मत करवा रही है। कन्हेली ने कहा कि लाखनमाजरा और बहादुरगढ़ में हुए नेशनल खिलाड़ी हार्दिक राठी और अमन की मौत के लिए भी सरकार और खेल विभाग सीधे जिम्मेदार हैं।

उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने भ्रष्टाचार की जांच और स्टेडियमों का नवीनीकरण नहीं करवाया, तो इनेलो पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के सुरक्षित अभ्यास और खेल वातावरण के लिए सरकारी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वह इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाएंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments