ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रदेश को 10000 क्यूसिक की जगह पर मिल रहा 4 हजार क्यूसिक पानी

सांसद धर्मबीर ने सुनी जनसमस्याएं, कहा-
भिवानी में सोमवार को लोगों की समस्याएं सुनते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 मई (हप्र)

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने निवास स्थान पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने प्रमुख रूप से बिजली और पानी की गंभीर समस्याएं उनके समक्ष रखीं। बढ़ते तापमान और जल आपूर्ति में कमी को लेकर लोग बेहद परेशान नजर आए। सांसद ने दोनों समस्याओं के समाधान को लेकर मई माह के अंत तक राहत मिलने का आश्वासन दिया।

Advertisement

सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी के चलते तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। इसका सीधा असर बिजली और पानी की आपूर्ति पर पड़ा है। अधिक लोड के कारण बिजली की कटौती हो रही है और पानी की खपत भी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने स्वीकार किया कि इन हालात में आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन दोनों ही सक्रियता से समाधान में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नहरों में पानी की आवक कम हो गई है, जिससे जल वितरण की राशनिंग करनी पड़ रही है। इसका सीधा असर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति पंजाब सरकार के सीएम के कारण उत्पन्न हुई है, जहां से अपेक्षित 10,000 क्यूसिक की बजाय मात्र 4,000 क्यूसिक पानी ही हरियाणा को मिल रहा है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस जल संकट के लिए वे भी जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि पानी की खपत गर्मियों में सामान्य से कई गुना बढ़ जाती है, और ऐसे में न केवल सिंचाई बल्कि पीने के पानी की भी किल्लत हो जाती है। सांसद ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही नहरों में पर्याप्त पानी आएगा, समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा।

Advertisement