Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इस साल के अंत तक बदल जाएगी आदमपुर की तस्वीर : गंगवा

हिसार, 9 जून (हप्र) कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि इस साल के अंत तक आदमपुर में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा, जिससे आदमपुर की सूरत बदल जाएगी। यहां शहरी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 9 जून (हप्र)

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि इस साल के अंत तक आदमपुर में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा, जिससे आदमपुर की सूरत बदल जाएगी। यहां शहरी तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।

Advertisement

सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत उन्होंने यह बात कही। उन्होंने सीवरेज और पेयजल कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि जहां पर कार्यों को लेकर जनशिकायतें आई हैं उन्हें दूर किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग तथा मार्केटिंग कमेटी के कार्य शुरू हो चुके हैं। एचएसवीपी के तहत होने वाले कार्यों का टेंडर हो गया है। विकास कार्यों के मद्देनजर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह पहले पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लें ताकि उसके उपरांत अन्य कार्य सुगमता से किया जा सके। लोक निर्माण विभाग एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में आदमपुर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए।

Advertisement

Advertisement
×