राष्ट्रपिता का ऋणी रहेगा राष्ट्र : राजेंद्र जून
बहादुरगढ़, 30 जनवरी (निस) पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि वो ऐसे महामानव थे जिन्होंने अपने कर्म और सिद्धांत के द्वारा मानव इतिहास की दिशा ही बदल दी।...
बहादुरगढ़, 30 जनवरी (निस)
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि वो ऐसे महामानव थे जिन्होंने अपने कर्म और सिद्धांत के द्वारा मानव इतिहास की दिशा ही बदल दी। राष्ट्र सदा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का ऋणी रहेगा। उन्हें विश्व में शांति, अहिंसा, सत्य, करुणा के लिए जाना जाता है।
पूर्व विधायक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के दौरान पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था जिसके चलते अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, ब्लॉक समिति सदस्य जसबीर जून, इंदर राठी, धर्मबीर भगत, कृष्ण नयागांव, कर्मवीर राव, देवेंद्र राठी परनाला, नवीन बराही, महेंद्र मेहंदीपुर,दयाचंद रंगा, महावीर ठेकेदार, प्रदीप जून, राजू गाबा, बलबीर दलाल, जयप्रकाश जून, धीरज जून, धर्मपाल बोहत सहित मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की
तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

