
जींद में बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्याें पर चर्चा करते विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा। -हप्र
जींद, 25 मई (हप्र)
जींद निर्वाचन क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शहर के लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की। बैठक में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही जो विकास कार्य करवाए जा हैं, उनकी प्रगति रिपोर्ट ली। विधायक ने मार्केटिंग बोर्ड की सड़क कैथल रोड से अहिरका के निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितताओं को लेकर भी जवाब-तलबी की। मामले की जांच को लेकर विधायक ने जांच कमेटी का गठन किया जो निर्माण कार्य की जांच कर तुरंत 10 दिन में रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक आदर्श ग्राम योजना की अनुशंसा लिस्ट में से रायचंदवाला ग्राम पंचायत के कार्यों में देरी की रिपोर्ट अधिकारी प्रस्तुत करेंगे।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने विधायक को बताया कि बाईपास पर लाइट लगाने का टेंडर 28 तारीख को खुल जाएगा वहीं विधायक ने बैठक में सेन समाज के चौक, संत कबीर चौक, सर चौधरी छोटू राम चौक, भगवान विश्वकर्मा चौक सहित विभिन्न चौकों के निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
बरसात से पहले हो नालों की सफाई
विधायक मिड्ढा ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी बरसात से पहले नालों की सफाई, शहर में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करेंगे। किसी भी समय स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया जा सकता है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी शौचालयों की सफाई दुरुस्त करने के विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, भिवानी रोड खेम नगर पर नगर परिषद द्वारा डाले जा रहे कूड़े के ढेर में आग न लगे एवं धुआं न उठे। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाविद्यालय में आर्ट ब्लॉक, मल्टीपर्पज हॉल, सीएचसी कंडेला एवं जिला सैनिक बोर्ड भवन, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग का भवन निर्माण के केस तुरंत मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजें ताकि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें