रोहतक, 24 अगस्त (हप्र)
गांव मोखरा के निकट महम बेरी रोडपर चिंदा होटल के समीप सोमवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक डोली को लूट लिया और दुल्हन को गाड़ी समेत लेकर फरार हो गए। डोली गांव मोखरा से विदा हुई थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी। रोहतक के एसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार मोखरा की एक युवती की शादी तोशाम में तय हुई थी। सोमवार शाम को पिता ने अपनी बेटी की खुशी-खुशी विदाई की। जैसे ही उनकी बेटी की डोली गांव मोखरा से निकल कर महम बेरी रोड मोखरा चौराहे के समीप स्थित चिंदा होटल के पास पहुंची तो वहां पर मौजूद बदमाशों ने गाड़ी को हथियारों के बल पर रुकवा लिया और पिस्तौल की नोक पर दूल्हे और बारातियों को नीचे उतार कर दुल्हन का गाड़ी सहित अपहरण कर महम की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर कलानौर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।