मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जो सरकार दो वक्त की रोटी भी महंगी कर दे, उसे सत्ता में रहने का हक नहीं : दीपेंद्र

रोहतक/बहादुरगढ़, 17 जुलाई (हप्र/निस) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण आम आदमी की थाली से धीरे-धीरे खाने का सब सामान गायब हो रहा है। दाल, आटा, तेल, दूध, टमाटर,...
रोहतक के गांव कबूलपुर में सोमवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, नवनिर्मित दादा छत्रपाल यज्ञ हॉल का उद्घाटन करते हुए। -हप्र
Advertisement

रोहतक/बहादुरगढ़, 17 जुलाई (हप्र/निस)

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण आम आदमी की थाली से धीरे-धीरे खाने का सब सामान गायब हो रहा है। दाल, आटा, तेल, दूध, टमाटर, मिर्ची, अदरक, मसाले सबके दाम आसमान छू रहे हैं।

Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गरीब आदमी टमाटर की चटनी बनाकर खा लेता था, लेकिन टमाटर अब पेट्रोल से भी महंगा हो गया है। जो टमाटर किसान से 2 रुपये किलो भी कोई खरीदने को तैयार नहीं होता था और किसान को दुखी होकर अपना टमाटर सड़क पर फेंकना पड़ता था, वह आज कहीं 200 तो कहीं-कहीं 300 के पार बिक रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो सरकार आम लोगों के खाने की दो वक़्त की रोटी को भी महंगा कर दे उस सरकार को सत्ता में एक पल भी रहने का हक नहीं है।

सांसद सोमवार को जिले के कलानौर हलके के गांव कबूलपुर में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवनिर्मित दादा छत्रपाल यज्ञ हाल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, अशोक मायना, पंडित जय भगवान सुनारियां, राजपाल बुधवार, कबूलपुर के सरपंच अमर सिंह, दिनेश सहित भारी संख्या में ग्रामीण में उपस्थित रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई हर रोज नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है। जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गयी है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। बिजली के बढ़ते बिल और स्कूल की बढ़ती फीस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है। आम गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है।

सांसद ने मांग की कि सरकार आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए तुरंत जरूरी उपाय करे साथ ही आटा, दही जैसे बुनियादी सामानों से जीएसटी हटाए।

वहीं बहादुरगढ़ में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ ट्रक यूनियन के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि आज जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गई है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। सांसद के साथ विधायक राजेंद्र सिंह जून, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश जून समेत अन्य नेता, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं की बोलती क्यों बंद है...

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 350 रुपये हुआ तो भाजपा नेता सर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करते थे, अब सिलेंडर का दाम 1100 रुपये के पार चला गया है तो भाजपा नेताओं की बोलती क्यों बंद हो गयी। उन्होंने कहा कि सरकार आसमान छूती महंगाई से कराह रही जनता को राहत देने की बजाय पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स का बोझ बढ़ाते जा रही है।

Advertisement
Tags :
‘सरकारदीपेंद्रमहंगीसत्ता

Related News

Show comments