बिजली बिलों के बकायेदारों के खिलाफ निगम हुआ सख्त, 18 मीटर उखाड़े गए
बिजली बिलों की बकाया राशि वसूली के लिए जुलाना बिजली निगम ने सख्त रुख अपनाया और विशेष अभियान चलाकर 25 लाख 87 हजार रुपये के 18 मीटर उखाड़ दिए। निगम की इस कार्रवाई के बाद डिफाल्टर उपभोक्ता बिल भरने के लिए कार्यालय पहुंचे। सोमवार को इस अभियान का नेतृत्व एएफएम वीरेंद्र गोयत ने किया।
टीम में चांद एएफएम, रामनिवासी लाइनमैन, ज्योति सहायक लाइनमैन और एकता लाइनमैन शामिल रहे। टीम ने गांव अकालगढ़ और मेहरड़ा में बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए लंबे समय से बिल न भरने वाले 18 उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़ दिए। कुल बकाया राशि 25 लाख 87 हजार रुपये थी। एएफएम वीरेंद्र गोयत ने बताया कि यह कार्रवाई उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार के निर्देशानुसार की गई।
निगम समय-समय पर उपभोक्ताओं को बिल भरने के लिए जागरूक करता रहा है, लेकिन कुछ ने इसके बावजूद बिल जमा नहीं कराया। इस वजह से जुलाना सब डिवीजन की डिफाल्टिंग राशि लगातार बढ़ रही थी। अभियान का उद्देश्य इस राशि की रिकवरी करना और बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखना है।
उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि निगम का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है, बल्कि राजस्व की वसूली के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं को निरंतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे समय पर अपने बिल जमा करें ताकि मीटर उखाड़ने जैसी कार्रवाई से बचा जा सके।
