Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालांवाली बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था चरमराई

एक माह से मैनहोल बंद, शौचालयों में गंदगी से यात्री परेशान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कालांवाली स्थित बस स्टैंड में बुधवार को सीवरेज का मैनहोल बंद होने से ओवरफ्लो दूषित पानी। -निस
Advertisement

रोहित जैन/निस

कालांवाली, 5 फरवरी

Advertisement

सफाई कर्मचारी और रोडवेज प्रशासन की लापरवाही के चलते कालांवाली बस स्टैंड में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। साथ में सीवरेज मैनहोल एक माह से बंद पड़ा है और शौचालय बदहाल स्थिति में है। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री राज विंद्र सिंह, लब्बी सिंह, बिंदर सिंह, शिंगारा सिंह, मनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, नीतू, अंजु, पूजा, कमलेश ने बताया कि सफाई के अभाव में बस स्टैंड में हर समय दुर्गंध रहती है। बस स्टैंड पर उगी कंटीली झाड़ियों के कारण यहां जंगल बना हुआ है। उन्होंने रोडवेज से बस स्टैंड पर नियमित सफाई व्यवस्था में सुधार करने, सीवरेज मैन होल की नयी पाइप डलवाने, शौचालयों की सफाई करवाने, कंटीली झाड़ियों को कटवाने की मांग की है। कालांवाली बस स्टैंड की बात करें तो प्रतिदिन डबवाली, सिरसा, रानियां, सरदूलगढ़, रोड़ी, तलवंडी साबो, बठिंडा को आने-जाने वाली अनेक बसों का आवागमन होता है। बस स्टैंड का सार्वजनिक शौचालय बदहाल होने और सफाई अव्यवस्था से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अड्डा इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने अभी कार्यभार संभाला है। सफाई कर्मचारी के नियमित न आने के कारण दिक्कत पेश हो रही है लेकिन फिर भी वो अपने स्तर पर भी सफाई व्यवस्था को सुधार रहे है। हरियाणा कौशल निगम के तहत 12 जनवरी को ही सफाई कर्मचारी ने ज्वाइन किया है। सफाई कर्मचारी 16 दिन गैर-हाजिर रहा है।

Advertisement

Advertisement
×