Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दलित युवक का अपहरण कर पीटने के मामले ने पकड़ा तूल, एक आरोपी काबू

गोहाना (सोनीपत), 3 मार्च (हप्र) गांव धनाना में दलित युवक का चोरी के शक में अपहरण कर अर्धनग्न करके डंडों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने से मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 3 मार्च (हप्र)

गांव धनाना में दलित युवक का चोरी के शक में अपहरण कर अर्धनग्न करके डंडों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने से मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट, अपहरण व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, एससी व पिछड़ा वर्ग के लोगों ने सोमवार को बैठक कर आरोपियों को 3 दिन में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।

Advertisement

धनाना के मोनू ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी को वह अपने साथी जगदीप के साथ हथवाला रोड की तरफ घूमने गया था। वहां टिंकू, अनूप, मोनू, सचिन, सोमबीर व 2 अन्य युवक पहुंचे और मारपीट करके उसे गाड़ी में डालकर सरपंच के आरओ प्लांट ले गए। वहां आरोपियों ने हथियार के बल पर उसके कपड़े उतरवाकर मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। उसे धमकी दी गई कि अगर पुलिस को शिकायत दी या मेडिकल परीक्षण करवाया तो उसे जान से मार देंगे। अगले दिन परिजन उसे उठाकर घर ले गए। उसने हिम्मत जुटाकर शनिवार को शिकायत दी, जिस पर बरोदा थाना में 5 नामजद व 2 अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। बाकी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिवार की सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी।

Advertisement

गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम

एससी व पिछड़ा वर्ग के प्रमुख लोगों ने सोमवार को गोहाना में वाल्मीकि आश्रम में बैठक की। घटना की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया और पीड़ित व उसके परिवार की सुरक्षा की मांग की। डॉ. स्वदेश कबीर ने कहा कि आरओ प्लांट सरपंच का है, जिसकी भूमिका पर भी जांच की जाए।

Advertisement
×