स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों को घर-घर पहुंचाना है : बंडारू दत्तात्रेय
रोहतक, 9 मार्च (हप्र/निस) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि समाज के निर्माण में स्वामी दयानंद सरस्वती की बहुत बड़ी देन है। हमें आर्य समाज के मूल्यों को घर-घर तक पहुंचना है और इसके लिए जन-जन में क्रांति...
रोहतक, 9 मार्च (हप्र/निस)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि समाज के निर्माण में स्वामी दयानंद सरस्वती की बहुत बड़ी देन है। हमें आर्य समाज के मूल्यों को घर-घर तक पहुंचना है और इसके लिए जन-जन में क्रांति लानी है।
सभ्य समाज और राष्ट्र के निर्माण में आर्य समाज की भूमिका तभी और सार्थक होगी।
स्वामी दयानंद की 200वीं जयंती मनाई
राज्यपाल दत्तात्रेय रविवार को दयानंद मठ में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित आर्य महासम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। आर्य महासम्मेलन की अध्यक्षता गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा विशिष्ट अतिथि रहे। राज्यपाल दत्तात्रेय ने आर्य सभा को 31 लाख रुपए, गुजरात के राज्यपाल देवव्रत और शिक्षा मंत्री ढांडा ने 21-21 लाख रुपए देने की घोषणा की। राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि आचार्य देवव्रत भी महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों और सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं।
‘किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ेंगे’
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि समय बदलने के साथ हमारे सामने चुनौतियां भी बदल गई हैं। पहले जहां महिलाओं में शिक्षा का अभाव था, आज महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों की बदौलत महिलाओं ने शिक्षा पाकर उन्नति के हर उच्च मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती जहरीली खेती से निजात दिलाने, जमीन को बचाने, ग्लोबल वार्मिंग को मिटाने और नशे के दलदल में जा रही युवा पीढ़ी के जीवन को बचाने की है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं से निजात पाने का एकमात्र उपाय प्राकृतिक खेती है। जिसके साथ एक साल में एक करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य है।
ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को संपूर्ण रूप से विकसित बनाने के लिए बनाए गए लक्ष्य में आर्य समाज की बहुत बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद के सिद्धांतों को फिर धार देने की जरूरत है।
मदवि पहुंचे राज्यपाल व शिक्षा मंत्री
रोहतक (हप्र) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आज हरियाणा के राज्यपाल एवं एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और हरियाणा के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा के आगमन पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने हार्दिक स्वागत किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने राज्यपाल एवं एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा का एमडीयू परिसर पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया और विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत समेत विवि अधिकारियों और शिक्षकों ने भी राज्यपाल दत्तात्रेय, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और हरियाणा के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा का स्वागत किया।

