ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विद्यार्थियों को सत्कर्म करने और लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करने की दी प्रेरणा

रोहतक, 25 अप्रैल (हप्र) कलानौर स्थित सत जीन्दा कल्याणा महाविद्यालय में नवनिर्मित महंत जमनादास सभागार का गद्दीनशीन खुशहाल दास महाराज और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने उद्घाटन किया।  दीप्ति धर्माणी ने विद्यार्थियों को सत्कर्म करने...
कलानौर स्थित सत जीन्दा कल्याणा महाविद्यालय में प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी को सम्मानित करते पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्तरा। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 25 अप्रैल (हप्र)

कलानौर स्थित सत जीन्दा कल्याणा महाविद्यालय में नवनिर्मित महंत जमनादास सभागार का गद्दीनशीन खुशहाल दास महाराज और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने उद्घाटन किया।  दीप्ति धर्माणी ने विद्यार्थियों को सत्कर्म करने और लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर रोहतक के विधायक बीबी बत्तरा और आयकर एवं विजिलेंस विभाग के एडीजी रोहित मेहरा मौजूद रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शादी लाल बत्तरा ने संस्थापक ब्रह्मलीन महंत जमनादास के संकल्प को दोहराया। प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार दुआ ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं। समारोह में विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, माइम और वन एक्ट प्ले प्रस्तुत किए। इस अवसर पर छात्रों को भी सम्मानित किया गया। यहां डॉ. शालिनी शर्मा, कलानौर की विभिन्न गद्दियों से महंत रामसुख दास, बाबा हरपाल दास, बाबा ईश्वर शाह और बाबा गुरप्रीत सिंह सहित महेन्द्र खुराना, गौरव जुनेजा, वेद प्रकाश बत्तरा, गौरव कवातड़ा, डॉ. सुषमा सतीश, डॉ. अर्पणा बत्तरा, डॉ. रश्मि बजाज, ओम प्रकाश डंग और तारा भाई खुराना आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement