हड़ताली कर्मचारियों का आरोप-जांच से बच रहे पीजीआई अधिकारी, कोर्ट का सहारा लिया
रोहतक, 18 जून (हप्र)
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी अपनी जायज़ माँगों को लेकर पिछले सत्रह दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। मंगलवार को भी कर्मचारी विजय पार्क परिसर में धरने पर बैठे रहे। इस बीच हड़ताली कर्मचारियों को इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश भारती का समर्थन मिला। प्रकाश भारती ने धरनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों की मांगों को न्यायसंगत बताया और कहा कि अगर पीजीआई प्रशासन जल्द समाधान नहीं करता तो वे स्वयं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, यह सरकार की अपनी पॉलिसी है, कर्मचारी कोई नई या असंवैधानिक मांग नहीं कर रहे।
धरना दे रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एक ठेकेदार द्वारा पिछले महीने का वेतन अब तक नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें घर चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आरोप लगाया गया कि पीजीआई प्रशासन जांच से बचने और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए अब कानूनी हथकंडे अपना रहा है।
कर्मचारी नेताओं ने स्पष्ट किया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। उनका कहना है कि अब पीछे हटने का सवाल नहीं है। वे पीजीआई में व्याप्त ठेका प्रथा और उससे जुड़ी गड़बड़ियों को उजागर कर कौशल आधारित रोजगार की मांग पूरी करवा कर ही रहेंगे।
