Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बेटे-बहू को गोली मारकर एसपीओ ने की खुदकुशी की कोशिश

तीनों अस्पताल में दाखिल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 19 जनवरी (हप्र)

हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के पद पर तैनात एक व्यक्ति ने हिसार के निकटवर्ती बीड़ बबरान गांव में घरेलू कलह के चलते अपने बेटे व बहू को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने घर से बाहर जाकर शीशम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

Advertisement

परिवार के सभी सदस्यों में 26 वर्षीय कंवलप्रीत, उसकी पत्नी 24 वर्षीय गुरप्रीत कौर और एसपीओ कश्मीर सिंह को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां पर कश्मीर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

पड़ोसियों ने कही झगड़े की बात

प्राथमिक जांच के बाद सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह कश्मीर सिंह अपने घर पर था।

अचानक किसी घरेलू बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद कश्मीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने पुत्र व पुत्रवधू को गोली मार दी।

पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया।

पड़ोसियों ने फंदे पर झूलने से बचाया

घटना के बाद एसपीओ कश्मीर सिंह ने अपने घर से करीब 100 मीटर दूर एक शीशम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन पड़ोसियों ने उसको देख लिया। इसके बाद उसको अस्पताल में दाखिल करवाया जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पूर्व सरपंच ने कही ये बात

बीड़ बबरान के पूर्व सरपंच लाडी सिंह ने बताया कि रिवॉल्वर जमीन पर गिरने के कारण अचानक गोली चल गई और वह कश्मीर सिंह के पुत्र व पुत्रवधू को लग गई। इसके बाद कश्मीर सिंह ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसको बचा लिया। तीनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
×