रोहतक, 20 सितंबर (निस)
हरियाणा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए। उन्हें योजनाओं का लाभ भी दिया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक के न पहुंचने पर आयोग के अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और कहा कि इस बारे में जवाब के लिए एसपी को पंचकूला तलब किया गया है। साथ ही, आयोग के अध्यक्ष ने करीब 50 लोगों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को इस बारे में उचित कारवाई करने को कहा।
बताया जा रहा है कि आयोग के गठन के बाद से अभी तक करीब 400 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है, आयोग के सदस्य जिला स्तर पर लोगों की सुनवाई कर रहे हैं। बुधवार को आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला रोहतक पहुंचे और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। आयोग यह जानने में जुटा है कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।
आयोग के अध्यक्ष डॉ रविंद्र ने बताया कि कई मामलों को लेकर पीड़ित व आरोपी पक्ष की शिकायत सुनने के लिए बुलाया गया था, लेकिन एसपी मीटिंग में नहीं पहुंचे, उन्हें अब पंचकूला तलब किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष दोनों को बुलाया जाता है और यह भी ध्यान रखा जाता है की कोई शिकायतकर्ता एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है, कमीशन समाज में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान देता है।
सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें
बलियाला ने अनुसूचित जाति के लोगों का आह्वान किया कि वे उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी हासिल कर इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाये।