ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मिट्टी, पानी की जांच कराकर ही करें बिजाई : डाॅ. यादव

नांगल में ग्वार फसल पर कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
गांव नांगल में ग्वार फसल पर कृषि विभाग अटेली के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ग्वार विशेषज्ञ डाॅ. बी.डी. यादव किसानों को जानकारी देते हुए। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 20 मई (निस)

अटेली खंड के गांव नांगल में ग्वार फसल पर कृषि विभाग अटेली के तत्वावधान में मंगलवार को ग्वार विशेषज्ञ डाॅ. बी.डी. यादव के सहयोग से ग्वार फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisement

ब्लॉक कृषि अधिकारी डाॅ. रजनीश मुख्य अतिथि थे। कृषि अधिकारी ने किसानों को अपने खेत की मिट्टी व पानी की जांच करवाकर ही बिजाई करने की सलाह दी। मिट्टी व पानी के सैंपल कैसे लिए जाएं, इसके बारे में किसानों को मौके पर पूरी जानकारी दी। शिविर में 68 किसानों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर में किसानों द्वारा प्रश्नों का जवाब देने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिविर में मौजूद किसानों को बीज उपचार के लिए दो एकड़ की वेबिस्टिन दवाई तथा एक जोड़ी दस्ताने मुफ्त दिये गये। डाॅ. रजनीश ने किसानों को अपने खेत में गोबर की तैयार खाद डालने का विशेष जोर दिया। कृषि अधिकारी ने किसानों को किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की स्कीमों के बारे में तथा प्राकृतिक खेती अपनाने पर विशेष जोर दिया।

डाॅ. बीडी यादव ने ग्वार की कम पैदावार होने का मुख्य कारण जड़गलन व झुलसा रोग बताया। इस बीमारी की रोकथाम के लिए 3 ग्राम कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत (बेविस्टीन) प्रति किलो बीज की दर से सूखा उपचारित करने को नाम ही बिजाई करनी चाहिए।

इस कृषि प्रशिक्षण शिविर में गांव के पूर्व सरपंच अशोक, रामसिंह, सरपंच भूपेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा तथा सैदपुर के प्रगतिशील किसान सतबीर सिंह ने प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी। इसके अलावा केशव नंबरदार, राजेश ग्यारसीलाल, सरजीत, बिरेंद्र सिंह, कृष्ण, ओमप्रकाश, सरजीत, बिरेंद्र समेत अनेेक किसान मौजूद हे।

Advertisement