Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत नगर निगम ने बदले 2 कालोनियों के नाम

सोनीपत, 27 मई (हप्र) नगर निगम की हाउस बैठक में बहालगढ़ रोड स्थित खान कॉलोनी का नाम बदलकर स्वतंत्र नगर रखने तथा मदीना मस्जिद पटेल नगर कॉलोनी का नाम शांति विहार रखने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जल्द ही...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 27 मई (हप्र)

नगर निगम की हाउस बैठक में बहालगढ़ रोड स्थित खान कॉलोनी का नाम बदलकर स्वतंत्र नगर रखने तथा मदीना मस्जिद पटेल नगर कॉलोनी का नाम शांति विहार रखने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जल्द ही निगम इनके बोर्ड लगा कर कॉलोनी की नये नाम से पहचान दिलवाएगा।

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों आयोजित नगर निगम हाउस बैठक में कॉलोनी वासियों की मांग पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। खान कॉलोनी का नाम बदलने के पीछे इतिहास यह है कि पहले सेक्टर-12 के साथ लगते हुए इन इलाकों में रेत की खान हुआ करती थी इसलिए जब यहां रिहाइश शुरु हुई तो नाम ही खान कॉलोनी प्रचलन में आ गया।

इसी तरह पटेल नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिद का निर्माण किया गया तो कॉलोनी पूरी तरह बसने के बाद कुछ लोगों ने कॉलोनी का नाम पटेल नगर से बदलकर मदीना मस्जिद कर दिया। स्थानीय लोगों को इस नाम पर एतराज था और उन्होंने एक ज्ञापन पार्षद और आयुक्त को सौंपकर कॉलोनी का नाम मदीना मस्जिद से शांति विहार रखने की मांग की थी। नगर निगम की हाउस बैठक में एजेंडा रखा गया तो सभी पार्षदों ने एकसुर में इस समर्थन किया।

दोनों कॉलोनियों का नामकरण नये नाम पर करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी, इसलिए स्थानीय नागरिकों की मांग को पूरा किया गया है। 

-राजीव जैन, मेयर सोनीपत

Advertisement
×