रोहतक (हप्र)
स्थानीय सर्कुलर रोड स्थित बाबा बालकपुरी डेरे पर बाबा करण पुरी महाराज जी के सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजनों के साथ झूम उठे। कथावाचक डॉ नरेश चंद्र शास्त्री भैया जी ने कहा कि जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मनुष्य इस सांसारिक मोह में फंस कर अपने जीवन को व्यर्थ गंवा देता है। मनुष्य अपने मन के कुविचारों को निकाल कर परमेश्वर का ध्यान लगाता है तो वह मोक्ष की प्राप्ति करता है। इस दौरान कथा पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया।