एसडीएम की अधिकारियों को चेतावनी, समाधान शिविर से अनुपस्थित रहे तो होगी कार्रवाई
हांसी, 22 मई (निस)
एसडीएम ने कहा कि आंधी तूफान से सड़कों पर गिरने वाले पेड़ों को तुरंत हटवाया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हो। इस कार्य के लिए उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी।
खोथ बृहस्पतिवार को स्थानीय संयुक्त कार्यालय परिसर मे आयोजित समाधान शिविर में जन समस्याएं सुन रहे थे। शिविर में कुल 6 समस्याएं समाधान के लिए रखी गई। एसडीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिविर से अनुपस्थित रहने वाले अधिकािरयों को सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जमावड़ी गांव निवासी सूरत सिंह द्वारा रखी गई जल भराव से फसल नुकसान संबंधित समस्या पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौका मुआयना कर समाधान करने के निर्देश दिए।
शिविर में सुल्तानपुर गांव निवासी राजबाला ने विधवा पेंशन बनवाने बारे आवेदन प्रस्तुत किया। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए की उनकी पेंशन हर हाल में न केवल अगले माह तक बन जानी चाहिए बल्कि पेंशन राशि भी इनके खाते में पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजना लागू की गई है। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को हर हाल में मिलना चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।