ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एसडीएम ने जांची निजी स्कूल बसें

फतेहाबाद (हप्र) : सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीएम राजेश कुमार ने मंगलवार को निजी स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने दी आर्यन स्कूल की बसों की चैकिंग की,...
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र) : सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीएम राजेश कुमार ने मंगलवार को निजी स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने दी आर्यन स्कूल की बसों की चैकिंग की, जिसमें वाहनों की सुरक्षा मानकों की विस्तार से समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बसों में आपातकालीन गेट, फायर एक्सटिंग्विशर, जीपीएस ट्रैकर, स्पीड गवर्नर, सीट बेल्ट और ड्राइवरों के दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि चालक एवं परिचालक के पास वैध लाइसेंस और पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र हो। एसडीएम राजेश कुमार ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे सरकारी मानकों का पूरी तरह पालन करें और बसों की नियमित रूप से मेंटेनेंस कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बसों के सभी प्रकार के कागज जैसे कि वैध लाईसेंस, प्रदूषण, फिटनेंश सर्टिफिकेट, इंशोरेंश व सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, आग बुझाने के फायर सिलेंडर, फस्टेड किट आदि की चैंकिग की। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार ने बसों में सभी संयंत्रों के कागजात की अंतिम तिथि का भी निरीक्षण किया।

Advertisement
Advertisement