हांसी में सरदार पटेल चौक पर तोड़फोड़, माता चौक लिखा
गुर्जर समाज ने घटना पर जताया रोष; पुलिस जांच में जुटी
शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल चौक पर शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है। शरारती तत्वों ने चौक पर लगी निर्माणाधीन सरदार वल्लभभाई पटेल चौक की पट्टिका उखाड़ दी और उसके ढांचे पर माता चौक लिख दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
गुर्जर समाज के प्रधान फतेह सिंह गुर्जर ने इस संबंध में सिसाय पुल चौकी में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि यह हरकत समाज को बांटने और माहौल खराब करने की साजिश हो सकती है। चौकी प्रभारी रविकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। गौरतलब है कि इस चौक का निर्माण 31 अक्तूबर (दीपावली के दिन) हांसी के विधायक विनोद भयाना द्वारा शुभारंभ किया गया था। पहले से स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा को भव्य रूप देने के लिए चौक का सौंदर्याकरण किया जा रहा था। घटना से शहरवासियों में गुस्सा है।
लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार पटेल के नाम से जुड़ी जगह पर इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक है। नागरिकों ने प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
