ग्रामीण महिलाओं को दिलाई ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ की शपथ
जींद (जुलाना), 19 मई (हप्र)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह के दिशा निर्देशन में सोमवार को गांव कैरखेड़ी में लिंगानुपात सुधार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मार्गदर्शन चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनु सिंगरोहा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर शपथ दिलाई तथा पीएनडीटी एक्ट की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मूर्ति देवी व मुकेश ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बालिकाओं को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए बनाई गई योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना, बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही एवं गलत के बारे में अवगत कराना, शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना, लोगों को इसके प्रति जागरूक करना एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाएं वितरित करने में सुधार करना, लिंगानुपात में सुधार करना, महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को रोकना, बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना, शिक्षा के साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी इसमें भागीदारी सुनिश्चित करना है।