Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांवड़ यात्रा को लेकर रूट एडवाइजरी जारी, भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री

गोहाना आउटर बाईपास से डायवर्ट किए सभी रूट

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 12 जुलाई (निस)

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देशों के अनुसार डाक कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोहतक पुलिस द्वारा रूट एडवाइजरी जारी की गई है। डाक कांवड़ यात्रियों के लिए यातायात व सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं व उनकी सुविधा को देखते हुए नौ स्थानों पर नाकाबंदी कर पुलिसबल तैनात किया गया है। दरअसल, जिला रोहतक की सीमा के अंदर से होते हुए काफी संख्या में डाक कांवड यात्री गुजरते हैं। डाक कांवड यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए डाक कांवड़ के लिए अलग से रूट तय किया गया है। क़ानून एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर डाक कांवड यात्रियों को रोहतक शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। शहर से होकर जाने वाले सभी डाक कांवड गोहाना आउटर बाईपास से होते हुए तय किए गए रूट पर निकलेगी। साथ ही शहर के अंदर भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। भारी वाहन भी रोहतक के आउटर बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ़ जाएगे। इस संबंध में 10 पीसीआर-ईआरवी के रूटों में विशेष रूप से बदलाव करते हुए डाक कांवड यात्रा रूटों पर लगाया गया है। इसके अलावा सभी प्रभारी थाना व एसएचओ ट्रैफिक को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisement

डाक कांवड के लिए रूट

Advertisement

कलानौर, भिवानी व दादरी की तरफ जाने वाले कांवड़ यात्री गोहाना से रूखी, गांव घिलौड़ कलां, जसिया, ब्राह्ममणवास, मकडौली टोल प्लाजा, आउटर बाईपास गोहाना गोल चक्कर, टी-प्वाइंट,, जींद बाईपास चौक, हिसार बाईपास चौक, आईडीसी चौक, भिवानी रोड होते हुए कलानौर, भिवानी व दादरी जाएंगे। महम की तरफ जाने वाले डाक कांवड यात्री आउटर बाईपास गोहाना गोलचक्कर से होते हुए बलराज कुंडू फार्म हाउस, जींद बाईपास से हिसार रोड होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे। डीघल, बेरी व झज्जर की तरफ़ जाने वाले डाक कांवड़ यात्री गोहाना बाईपास गोलचक्कर से होते हुए सनसिटी रोड, महेन्द्रा मॉडल स्कूल, जाट भवन, दिल्ली बाईपास, एक रुपया चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे। खरखौदा से सांपला-झज्जर की तरफ जाने वाले डाक कांवड यात्री गांव नया बांस पुल के ऊपर से होते हुए सांपला और झज्जर की तरफ जायेंगे।

Advertisement
×