रोडवेज चालक संघ ने की महाप्रबंधक से मुलाकात, मांगे उठाई
महाप्रबंधक ने दिया पूरी करने का आश्वासन
Advertisement
हरियाणा रोडवेज चालक संघ ने हिसार डिपो महाप्रबंधक राहुल मित्तल से मुलाकात की। चालक ने महाप्रबंधक के समक्ष चालकों की समस्याएं रखीं, जिन्हें उन्होंने दूर करने का आश्वासन दिया। चालक संघ के हिसार डिपो प्रधान अमित जुगलान व हांसी सब डिपो प्रधान सतीश बामल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने महाप्रबंधक राहुल मित्तल से मुलाकात की।
मिलने वालों में उपरोक्त के अलावा सूरजमल पाबड़ा, सत्यवान, जगबीर यादव, सुुशील माढ़ा व धर्मवीर सहित अन्य भी थे। सभी ने जीएम को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उन्हें चालक वर्ग की समस्याओं से अवगत करवाया। चालक संघ ने कहा कि विभाग को आगे बढ़ाने में चालक संघ हरसंभव सहायता करेगा। महाप्रबंधक ने चालक संघ को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों को उनके उचित लाभ दिए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement