प्रताप स्कूल के रिधुमन ने नेशनल बॉक्सिंग में जीता मेडल
खरखौदा (सोनीपत) (हप्र) : दिल्ली में आयोजित 68वीं सीबीएसई नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता की मुक्केबाजी स्पर्धा में प्रताप स्कूल, खरखौदा के मुक्केबाज रिधुमन ने 81-91 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल अपने नाम किया।...
खरखौदा के प्रताप स्कूल के मुक्केबाज रिधुमन का स्वागत करते द्रोणाचार्य ओमप्रकाश दहिया और डॉ. सुबोध दहिया। -हप्र
Advertisement
खरखौदा (सोनीपत) (हप्र) :
दिल्ली में आयोजित 68वीं सीबीएसई नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता की मुक्केबाजी स्पर्धा में प्रताप स्कूल, खरखौदा के मुक्केबाज रिधुमन ने 81-91 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल अपने नाम किया। रिधुमन के बुधवार को स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, स्कूल प्राचार्या दया दहिया, शैक्षणिक निदेशक डॉ. सुबोध दहिया और कोच पिंकू खटकड़ ने रिधुमन को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि रिधुमन पहले भी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका है और निरंतर अपनी मेहनत से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है।
Advertisement
Advertisement