मूलभूत सुविधाओं को तरसे भिवानी सेक्टर-23 के निवासी
सेक्टर-23 इन दिनों मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम है, जिसके चलते एक तरफ जहां सैक्टरवासी पीने के पानी, सीवरेज व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से परेशान हैं वहीं सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े होने से उन्हे सैक्टर में बीमारियां फैलने का भय भी सता रहा है। इन समस्या के समाधान की मांग को लेकर सेक्टरवासी कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते उनकी समस्याएं गुणात्मक रूप से बढ़ती जा रही है।
अधिकारियों की नागरिकों व अपनी जिम्मेवारी के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ स्थानीय सैक्टर-23 के निवासियों का गुस्सा फूटा तथा उन्होंने रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-23 के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह श्योराण के नेतृत्व में शनिवार को रोष जताते हुए उपरोक्त समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।
रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-23 के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह श्योराण, भगतराम, कर्ण सिंह व अन्य सेक्टरवासियों ने कहा कि सेक्टर-23 में बरसात से पूर्व ही करीबन एक माह पहले सड़क को उखाड़ा गया था, ताकि उसे नया बनाया जा सकें, जिसके बाद सैक्टरवासियों में उम्मीद जगी थी आखिरकार उन्हें नारकीय जीवन से थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क को नया बनाने की बजाय उसे ज्यों की त्यों ही छोड़ दिया गया।
महेंद्र सिंह श्योरण सहित अन्य सैक्टरवासियों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों से गुहार लगाई कि सेक्टर-23 की उपरोक्त समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए, ताकि सेक्टरवासी नारकीय जीवन जीने व बीमारियां की चपेट में आने से बचाया जा सकें।
इस अवसर पर कर्मबीर कटारिया, पूर्व लैक्चरर कर्ण सिंह, सरोज बंटी, सुमित्रा, निर्मला सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।