Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीजीआई रोहतक में जारी रहेगी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

रोहतक, 19 अगस्त (हप्र) पीजीआईएमएस रोहतक में अभी मरीजों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ क्रूर यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में पिछले 6 दिन से आंदोलन पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 19 अगस्त (हप्र)

पीजीआईएमएस रोहतक में अभी मरीजों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ क्रूर यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में पिछले 6 दिन से आंदोलन पर चल रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, पीजीआईएमएस और पीजीआईडीएस, रोहतक ने अपनी लड़ाई जारी रखी है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ क्रूर यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में देश की बेटी के लिए न्याय की मांग और पीजीआईएमएस, रोहतक के परिसर में सख्त सुरक्षा उपायों की मांग को लेकर मंगलवार को 9 बजे सभी हड़ताली डॉक्टरों की बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि पीजीआई रोहतक में रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 6 दिन से हड़ताल पर हैं जिसके चलते सारी व्यवस्था चरमराई हुई है, मरीज बेहाल हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल को आईएमए रोहतक, सिविल सोसायटी के लोगों और गैर-चिकित्सकीय पृष्ठभूमि के लोगों सहित एचसीएमएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×